दुनिया की सबसे सस्ती दवाएं मिलती हैं प्रधानमंत्री द्बारा संचालित जन औषधि केन्द्र पर
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
रतनपुर जन औषधि केन्द्र के संचालक सुखदेव द्दिवेदी ने मनाया पांचवा जन औषधि दिवस.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर ब्लाक मुख्यालय के बगल में स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के कर कमलों द्बारा संचालित जन औषधि केन्द्र पर पांचवा जन औषधि दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। जन औषथि के पांचवे दिवस पर रतनपुर ग्राम प्रधान सतीश कुमार सिंह, रतन कुमार मिश्र, नागेंद्र यादव, रामदीन यादव, राजू साहनी, बाबूलाल यादव, चन्द्रभान यादव, गोचर यादव, धर्मेन्द्र तिवारी, रामप्रकाश बरूण, बल्ली साहनी सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के इलाज के लिए सबसे सस्ती दवा के संचालन के लिए कुछ जगहों पर जन औषधि केन्द्र का संचालन किया था। महराजगंज जनपद में दर्जनों जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं जिसमें नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर के मिश्रवलिया चौराहे पर जन औषधि केन्द्र एक है जिसके संचालक सुखदेव द्विवेदी हैं।
सुखदेव द्विवेदी ने बताया कि भारत में सबसे सस्ती दवा अगर कहीं उपलब्ध है तो वह है जन औषधि केन्द्र पर। दुनिया की सभी बिमारियों की दवा जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध है। गरीबों के लिए इससे सस्ती दवा दुनिया के किसी कोने में नही मिलेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.