एसपी सिटी फिरोजाबाद के ऑफिस में शबे बरात व होली के संबंध में हिंदूऔर मुस्लिम धर्म गुरुओं की हूई बैठक
आज एसपी सिटी साहब फिरोजाबाद के ऑफिस में शबे बरात व होली के संबंध में हिंदूऔर मुस्लिम धर्म गुरुओं की एक बैठक एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शबे बरात व होली होने वाले इंतजाम व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार में धर्मगुरुओं ने बताया. एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा जी ने. कहां के शबे बरात और होली अच्छे से अच्छे इंतजाम किए जाएंगे बिजली पानी सुचार रहेगी सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम कर लिए गए हैं कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
जरूरत पड़ने पर 112 चौकी वह थाने पर तुरंत संपर्क करें.हजरत मौलाना फारूक मुफ्ती तनवीर कासमी. मौलाना अमीन अख्तर.
ने आवाम से अपील की है कि मस्जिदों में इबादत करें सड़कों पर मोटरसाइकिल पर ना घूमे. रोजा रख के फजिर की नमाज पढ़कर दुआ करके मोहब्बत के साथ घरों को वापस आ जाए.
मौलाना अरशद रजवी. मौलाना कासिम ने कहा कि अपने लिए अपने परिवार के लिए व सभी लोगों के लिए दुआ करें. देश प्रदेश शहर की तरक्की के लिए अमन चैन भाईचारे प्यार मोहब्बत के लिए दुआ करें. हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्ना लाल शास्त्री जी ने कहा कि हम सब मिलजुल कर एक साथ तो हारों को मनाते चले आए हैं. इस बार भी दोनों त्योहारों पर एकता की मिसाल को बनाए रखेंगे. मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करूंगा कि मुस्लिम समाज के त्यौहार को देखते हुए उनको रंग डालने से बचें.
करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने अपील करते हुए कहा कि शबे बरात की रात बहुत मुकद्दस रात है इस रात में मस्जिद में रहकर अल्लाह से दुआ करें मगफिरत की बेवजह सड़कों पर ना घूमे रंग वाले इलाके से बचें अगर गलती से किसी भाई का रंग पड़ जाए तो मुस्कुराकर घर जाकर कपड़े बदले फिर इबादत करने मस्जिद में आ जाए.
बैठक में एसपी सिटी नगर सर्वेश मिश्रा जी. सीओ सिटी कमलेश मिश्रा जी. इंस्पेक्टर दक्षिण राजेश पांडे जी. इंस्पेक्टर रसूलपुर कमलेश सिंह जी. इंस्पेक्टर रामगढ़ रवि त्यागी जी. इंस्पेक्टर उत्तर नरेंद्र शर्मा जी. इंस्पेक्टर लाइन पर अनिरुद्ध सिंह जी. इंस्पेक्टर अलाइव प्रेमपाल सिंह जी. एसएसआई एलआईयू सुरेश शर्मा जी. करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान. हिंदू धर्म गुरु मुन्ना लाल शास्त्री जी. मुस्लिम धर्मगुरु हजरत मौलाना फारुख साहब. मुफ्ती तनवीर साहब. मुफ्ती कासिम रजी साहब. मौलाना अमीन अख्तर साहब. मौलाना अरशद रजवी साहब. मौलाना कासिम साहब. फैजान कुरैशी आदि लोग मौजूद .