Agra

मैक्स में सवार दो बदमाशों ने किया भैस चोरी का प्रयास की फायरिंग

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी प्रवीन कुमार बिजली मिस्त्री की दुकान करते हैं। गांव में उनके दो मकान हैं। गुरुवार रात्रि एक मकान में उनकी मां गंगा देवी दो नातिनों के साथ सो रही थीं जबकि वह दूसरे मकान में सो रहे थे। गंगा देवी के मुताबिक सुबह तड़के एक मैक्स में सवार दो बदमाश उनके घर में घुस आए जबकि तीन गाड़ी में ही रह गए। बदमाशों ने तमंचा उनकी कनपटी पर लगा दिया। विरोध करने पर प्रिया के साथ हाथापाई कर दी। दूसरी बेटी शिवानी अंदर कमरे में बंद हो गई। इसी बीच बदमाशों ने भैंस खोल ली और गाड़ी में चढ़ाने का प्रयास करने लगे। भैंस के गाड़ी में न चढ़ने पर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया, जिससे वह घायल हो गई। कमरे में बंद युवती ने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। शोर शराबा सुनकर पिता के साथ आस—पास के लोग भी आ गए। तभी बदमाशों ने एक के बाद एक कर दो फायर किये और गाड़ी लेकर भाग निकले।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!