Agra
होली के त्यौहार को लेकर टूंडला थाने में आज पीस कमेटी की बैठक
फिरोजाबाद टूण्डला होली के त्यौहार को लेकर टूंडला थाने में आज पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें सीओ टूंडला हरिमोहन ने नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की, जिसमें सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक में सीओ ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारा और एकता को कायम रखने वाला त्यौहार है। इसलिए इस त्यौहार पर सभी गिले-शिकवे मिटाकर भाईचारा को मजबूत बनाएं और अपने जीवन को रंग बिरंगा करने में एक दूसरे का सहयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई भी असामाजिक तत्व क्षेत्र की शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।