Uncategorized

एआरटीओ ने तीन ट्रैक्टर ट्रालिया सीज कर सात वाहनों के किए चालान

एआरटीओ ने तीन ट्रैक्टर ट्रालिया सीज कर सात वाहनों के किए चालान

 

प्रवर्तन दल के साथ चलाया छापामारी अभियान, मची खलबली

 

पूरनपुर,पीलीभीत। मिट्टी भरकर हाईवे पर फर्राटा भरने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्यवाही की गई। एआरटीओ ने प्रवर्तन दल के साथ बिना मानक सड़कों पर दौड़ रही मिट्टी भरी तीन ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। इसके अलावा अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है।

मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने प्रवर्तन दल के साथ छापेमारी अभियान चलाया। उन्होंने पूरनपुर पीलीभीत आसाम हाईवे के चाट फिरोजपुर के पास मिटटी भरी तीन ट्रैक्टर ट्रालिया पकड़ ली। सभी वाहन बिना मानक के ही दौड़ रहे थे। दो ट्रैक्टर पर नंबर नहीं मिले। तीनो वाहनों को सीज कर चीनी मिल में खड़ा करा दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कजरी निरंजनपुर के पास तीन लोडर, माधोटांडा क्रॉसिंग के पास तीन प्राइवेट बस और एक ट्रक का चालान काटा है। सभी वाहन बिना फिटनेस के ही दौड़ रहे थे। कार्रवाई को लेकर हाईवे और नगर में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कृषि वाहनों को कमर्शियल में प्रयोग करने की पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। इसीलिए पर छापेमारी की गई है। 10 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। लगातार अभियान जारी

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!