Uncategorized

धूमधाम से मनाया निजामुद्दीन औलिया का 32 वां सालाना उर्स

धूमधाम से मनाया निजामुद्दीन औलिया का 32 वां सालाना उर्स

अमरिया, पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र के गांव तुरकुनिया नसीर में सूफी कमरूद्दीन के यहां पर हज़रत सूफी ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के 32 वां सालाना उर्स खानकाह हसनी मकसूदी जहांगीरी ‌धुंधरी शरीफ दरगाह मकसूदुल औलिया के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सूफी शाकिर हुसैन मियां की जेरे सरपरस्ती में मनाया गया। मंगलवार को कुल शरीफ का आयोजन हुआ। शायरे इस्लाम द्वारा नात मनकवत  सजरा  शरीफ़ सलातो सलाम पढ़ा गया। सज्जादानशीन हज़रत सूफी शाकिर हुसैन मियां ने मुल्क में खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ फरमाई लोगों से खिताब करते हुए कहा इस्लाम अमन पसंदगी का पैगाम देता है। दूसरे धर्मों की इज्जत करो लोगों के साथ भलाई से पेश आओ। पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सलिल लाहो अलिह वसल्लम की जिंदगी को लोग आइना बनाये।

इस दौरान सूफी कमरूद्दीन, सूफी बाबू, रहीमुद्दीन, निजामुद्दीन, मोहम्मद अहमद, इरशाद अहमद, फय्याज हुसैन, हाफिज शादाब, सूफी सरफराज अहमद, सहित सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!