एनवीआई फाउंडेशन ने स्वास्थ मेला लगाकर बांटी निशुल्क दवा
एनवीआई फाउंडेशन ने स्वास्थ मेला लगाकर बांटी निशुल्क दवा
पूरनपुर,पीलीभीत। एनवीआई फाउंडेशन (रजि०) द्वारा नगर के रजागंज देहात में 20 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक एक विशाल मुफ्त कैंप (स्वास्थ मेला) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया।
आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में वरिष्ट अतिथि के रूम में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी, अधिवक्ता अशोक सिंह, खालिद तबरेज व भाजपा नेता रवि यादव मौजूद रहे। स्वास्थ मेला में मुख्य रूप से डॉक्टर जीशान खान मजहर, डॉक्टर फैजान खान और डॉक्टर मोइनुद्दीन खान मौजूद रहे। यहां खांसी, जुकाम, पेट की समस्त समस्याओं के 437 मरीज देखे गए व उनको मुफ्त में संस्था द्वारा दवाई दी गई। साथ ही साथ फ्री जांच कैंप में एच०एम० पैथोलॉजी के लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अजीम सहित उनकी पैथोलॉजी टीम मौजूद रही। जिसमे लगभग 104 लोगो के सैंपल लेकर जांच मुफ्त की गई। शिविर में फोकस आई केयर द्वारा 467 मरीजों को फ्री दवा दी गई तथा 46 चश्मे वितरित किए गए। बताया गया कि मोतियाबिंद के 29 मरीजों को बरेली के निजी अस्पताल ले जाकर मुफ्त आपरेशन संस्था द्वारा कराए जायेगे। इसके साथ ही साथ न्यू भारत हॉस्पिटल बरेली से डॉक्टर अल्विया परवीन (स्त्री रोग विषेषज्ञ) द्वारा 89 महिलाओं को फ्री परामर्श, दवाई व जांचें फ्री की गई। फैमिली डेंटल केयर द्वारा 46 मरीजों को दांतों की फ्री जांच व फ्री दवाई दी गई। इसके साथ संजय गांधी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की फाइनल ईयर की छात्राएं और छात्र मौजूद रहे। इस फ्री कैंप में मरीजों को दवाई, नजर के चश्मे, मोतियाबिंद व नाखुना के फ्री आपरेशन, दांतो का मुफ्त इलाज और फ्री खून की जांचें कराई गई। एनबीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब रजा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सही इलाज ना मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए यह फ्री कैंप (स्वास्थ मेले) का आयोजन किया गया। स्वास्थ मेले में लगभग 1200 से अधिक मरीजों को मुफ्त में सेवाए दी गई। फाउंडेशन के संस्थापक अरमान साबरी व आसिफ अली ने बताया कि समय-समय पर इस तरीके के कैंप पूरनपुर और आसपास के गांव में लगाए जाएंगे और समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रुप से शोएब कुरैशी, बजी मंसूरी, हसन, आमिर, मुशाहिद सिद्दीकी, अमन अजहरी, नासीम अली, ताबिश अली, कमर हसन, तौसीफ, जुबेर, बजी मंसूरी, आरिफ, सोवी, आजम असलम, अयान, शोएब, शकील रजा, इरशाद, अल्तमश, अमान खालिदी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त