Uncategorized

किसानों की समस्याओं के लिए भाकियू का दूसरे दिन भी तहसील में धरना रहा जारी

किसानों की समस्याओं के लिए भाकियू का दूसरे दिन भी तहसील में धरना रहा जारी

किसान नेताओं ने प्रशासन पर किसानों की ज्वलंत समस्याओं की अनदेखी का लगाया आरोप

कलीनगर,पीलीभीत। किसानों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने के मामले में उदासीन तहसील कलीनगर प्रशासन के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का अनिश्चितकालीन धरना जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर में दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि कलीनगर तहसील प्रशासन किसानों की ज्वलंत समस्याओ की अनदेखी कर रहा है। जब तक किसानों की सभी मांगों का निस्तारण प्रशासन नही करता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। किसानों का शोषण किसी भी दिशा में सहन नही किया जायेगा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की लड़ाई किसानों के हितों के लिए जारी रहेगी। धरना स्थल पर उपस्थित किसान-अरविंद यादव न्याय पंचायत अध्यक्ष, रामकृपाल तहसील उपाध्यक्ष कलीनगर, बबली देवी ब्लाक अध्यक्ष पूरनपुर, भललू राम, फरमान खान, सियाराम पाण्डेय, बलवीर सिंह, इरफान, मकदून शाह, पापू शाह, नबाब अली, रामप्रसाद, इशान, रेहाना बेगम, रहनूबा, कमरूददीन, धर्मेंद्र यादव, पोला सिंह लहौरिया, खडगसेन, रामस्वरूप, सुभाष, ओमकार, नाथूलाल, शेरसिंह, जयकरन यादव, हसीना बेगम, बाबू आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!