रिपोर्ट:विकास सिंह(मीनू बरकाती)
पूरनपुर,पीलीभीत।तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने भिंड़त हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर तमाम संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। हादसे की जानकारी लगते ही सेहरामऊ प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को आनन फानन में कार से बाहर निकाला। पुलिस ने तत्काल हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां तीनो की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर जनपद के निघासन इलाके के रहने वाले 45 वर्षीय बाज सिंह पुत्र गुरबचन सिंह मनजीत कौर पत्नी बाज सिंह व चालक गुरुप्रीत सिंह अल्टो कार में सवार होकर दिल्ली से लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन की तरफ जा रहे थे। कार को लखीमपुर इलाके का रहने वाला 32 वर्षीय चालक गुरप्रीत चला रहा था। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र की गढ़वा चौकी के समीप कजरी निरंजनपुर के पास हाइवे पर कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गये स्थानीय लोगों द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियान चलाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाल लिया जैसे ही पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला कार आग का गोला बन गई। आग लगने से कार बुरी तरह जल कर खाक हो गई। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला भिजवाया है कार चालक गुरप्रीत की हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल जिला अस्पताल में चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं।