टांडा नगर के पांच स्थानों पर वाटर कूलर एवं नलकूप लगना हुआ शुरू, लोगों में खुशी
टांडा(अम्बेडकरनगर)नगर पालिका परिषद टांडा पेयजल व्यवस्था को ठीक करने के उद्देश्य से लाखो रूपये की लागत से वाटरकूलर व नलकूप लगाने का काम शुरू हो गया इसके लगने के बाद नगर की पेयजल व्यवस्था में चार चांद लग जायेगा । टांडा नगर के पांच स्थानों पर वाटर कूलर एवं पांच स्थानों पर नलकूप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है नगर पांच स्थानों पर वाटर कूलर लगाना शुरू हो गया है वही नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 5 स्थानों पर ट्यूबवेल लगाया जाएगा.
इसे टांडा की पेयजल व्यवस्था और सुदृढ हो जायेगी नगर के अबरार,रामजीत, अबरार अहमद, नियाज अहमद,रंजीत चौहान, राजू गुप्ता जितेन्द्र,हमीद आदि ने नगर पालिका की इस पहल का स्वागत किया है नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है नगर का विकास बिजली और पानी से ही दिखाई पड़ता है.
वाटर कूलर और ट्यूबवेल का लगना अपने आप में अच्छा कदम है नाविकों ने वर्तमान अधिशासी अधिकारी अक्षरा श्रीवास्तव को धन्यवाद देते हुए उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है नगर पालिका बाजार टांडा के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका नगर के विकास के लिए पूरी तरह संकल्पित है आने वाले समय में नगरपालिका का और भी विकास होगा जिसके लिए नगर पालिका की पूरी टीम लगी हुई है.