प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईशवरीय संस्था द्वारा धुमधाम से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
मो. आसिफ खान (संवाददाता)
जौनपुर | महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था द्वारा शाखा रूहट्टा, से भव्य शोभायात्रा कुत्तुपुर चौराहा जौनपुर तक निकाली गई। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी परिवार पुरे विशव में मनाया जाता है। इस अवसर पर माननीय श्री गिरीश चंद्र यादव, (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) एवं श्री श्याम मोहन अग्रवाल जी के द्वारा भगवान शिव का विधिवत पुजन अर्चन कर भोले नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके उपरान्त शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर कुत्तुपुर चौराहे के लिए रवाना किया गया। शोभायात्रा में डी.जे हाथी, घोड़ा रथ पर सवार भगवान शिव माता पार्वती सहित उनके परिवार की भव्य झांकी निकाली गई। जो रूहट्टा से उठकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ कुत्तुपुर चौराहे पर स्थित आश्रम पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान भारी संख्या में भक्तों जयकारा लगाते रहे और गानों पर जमकर नृत्य भी किया। इस शोभा यात्रा का समापन कुत्तुपुर चौराहे पर बने भव्य पंडाल में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री दिनेश टण्डन जी के द्वारा किया गया । इस शोभा यात्रा का संचालन वरिष्ठ कार्यप्रभारी सच्ची गीता पाठशाला प्रमुख ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी,
जयकेशरी दीदी, सुनीता दीदी, बबिता दीदी, निर्मला दीदी, किरण दीदी एवं वरिष्ठ ब्रह्माकुमार, कमला भाई, संतोष भाई, ओमप्रकाश भाई, ने शहर के गणमान्य अतिथियों का एवं जिला प्रशासन का कोटी कोटी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
इसी क्रम में ब्रह्माकुमारी परिवार के अन्य सेवाधारी भाई-बहन क्रमशः बी. के. विनीता बहन, संगीता बहन, आभा बहन, कर्मशीला बहन, स्वेता बहन, मीना बहन रूचि बहन, शिवांगी बहन (सोशल वर्कर ), बी. के रितेश भाई, विकास भाई, राजेश भाई (एडवोकेट), रमेश भाई, सूबेदार भाई, राजकुमार भाई, पंकज जायसवाल भाई, सभाजीत भाई, दयाराम भाई, भूवन भाई, संगठा भाई, रवि भाई, एवं जौनपुर जिला के प्रमुख स्टेज एनाउन्सर, आलोक वैश्य का इस शोभा यात्रा में महत्तवपुर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।