Uncategorized

रोटरी बसंत मेले में पहले दिन कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

रोटरी बसंत मेले में पहले दिन कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

18 फरवरी को मेले का होगा समापन उमड़ेगी भीड़

पूरनपुर,पीलीभीत। रोटरी क्लब रायल्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ भाजपा विधायक ने किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। पहले दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बेहतर परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी को चकित कर दिया। रविवार मेले का समापन होगा।

रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स द्वारा 17 फरवरी से रोटरी बसंत महोत्सव का शुभारंभ भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बसंत मेला 17 व 18 फरवरी को होगा। पहले दिन कई स्कूलों से पहुंचे बच्चों ने मेले में डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता, फायर लेस कुकिंग, डॉग शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, काईट मेकिंग, काईट फ्लाइंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।कजरी में स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों ने जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। डॉग शो प्रतियोगिता में दूरदराज से लोगों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए 2 लोगों को सम्मानित किया। 18 फरवरी से शाम को वायलेंट बैंड लखनऊ के द्वारा लिटिल चैंप्स और इंडियन आईडल के कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।  मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल एवं खाने-पीने के स्टाल रहेंगे। रविवार लकी ड्रा को निकाला जाएगा। मेले से प्राप्त धन से सरकारी स्कूलों में मध्यमवर्गीय बालिकाओं के लिए कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे बालिकाओं को कंप्यूटर की उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। क्लब के रोटेरियन कौशलेंद्र भदोरिया ने यहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासनिक अफसर और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, सीओ, ज्योति यादव, अनुराग अग्निहोत्री, आकाश खंडेलवाल, सौरभ पांडेय, सोनू छीना, शेखर खंडेलवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!