अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात कथित यूनियन नेता अवधेश ही नहीं दर्जनों बगैर ड्यूटी किए ले रहे वेतन के साथ माइलेज, देखिए लिस्ट

👉NR मंडल लखनऊ मे ऐसे कथित नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों के गठजोड़ से लूट रहा है सरकारी खजाना
लखनऊ । अयोध्या के अवधेश दुबे तो केवल एक ही नहीं है इस तरह के बहुत यूनियन के लोग हैं जो बिना नौकरी के वेतन के साथ माइलेज भी ले रहे हैं जिसके लिए मंडल कार्यालय में तैनात एक अधिकारी हैं जो अपने आप को बहुत इमानदार का चोला पहने हुए हैं इनके बारे में लोग बताते हैं कि ये जल्दी सिग्नेचर नहीं करते हैं।
जबकि यूनियन और ठेकेदारों के बिल को तुरंत कर देते हैं अब समझ सकते हैं यूनियन के लोग इनके भ्रष्टाचार की नस को पकड़ रक्खा है और ठेकेदार से के बिल क्यों निकाल देते हैं ये यहां लिखना जरूरी नहीं है ये अधिकारी हैं सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ओ एण्ड फ यही अवधेश दुबे के बिल को पास करते हैं.
अब माननीय रेल मंत्री जी ये प्रूफ़ आपके सामने है कि सुरेंद्र मिश्रा जो की लखनऊ में यूनियन के नेता हैं और पता चला है कि इनकी पकड़ इतनी है कि ये कोई भी कार्य नहीं करते सप्ताह में या जब इच्छा होती है ऑफिस आते हैं और एक ही शीट पर दशकों से लगे हैं कोई कार्य नहीं करते यदि कोई किसी कार्य को कहता है उसकी ऐसी की तैसी करने में बहुत तेज है.
यही इनकी कोई शिकायत कर्ता है अधिकारी ये कह कर बात को हटा देते हैं कि बीमार है यदि ये बीमारी से ग्रसित हैं तो इनको माइलेज क्यों मिलता है जिसका माह जनवरी में ये 7-1-2023 की हाजिरी की इनके क्रिस के ऑन लाइन की कापी लगी हैं और फिर जनवरी का पूरे महीने का माइलेज भी क्रिस से ऑनलाइन का साथ में लगा हुआ है जिसे कि अधिकारी भी बिना सत्यापन के बिल को पास कर रहे हैं .
ये खेल पिछले दशकों से चला आ रहा है साथ में एक और ऑन लाइन स्टेटमेंट लगा है जिसमें सभी की ड्यूटी और ड्यूटी के घंटे हैं लेकिन सभी को पूरे महीने का माइलेज ये भ्रष्टाचारी अधिकारी पास करते हैं यही नहीं ये इंस्पेक्टर दशकों से एक ही कमाऊ शीट पर लगे हुए हैं कोई जाँच नहीं होती है जबकि बोर्ड का आदेश हैं कि सभी को चार साल में शीट से हटना होता है यही नहीं ये सभी अपने साथ एक एक सहायक भी लगा रखा है अब अगले अंक में प्रकाशित होगा यूनियन और अधिकारियों की मिलीभगत से एक और फर्जीवाड़ा l