प्रयागराज के मण्डल मंत्री का मेंस यूनियन टूंडला द्वारा भव्य स्वागत
फिरोजाबाद टूण्डला. प्रयागराज के मण्डल मंत्री का मेंस यूनियन टूंडला द्वारा भव्य स्वागत, दिनांक 13/02/2023 को एनसीआरएमयू के मण्डल मंत्री श्री डीएस यादव जी गाड़ी संख्या -12311 से टूंडला मे आगमन हुआ इस दौरान एनसीआरएमयू / टूंडला की तीनों शाखाओ व कर्मचारियो द्वारा ट्रेन से उतरने के बाद माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया | स्वागत के बाद मण्डल मंत्री द्वारा पदाधिकारी एंव कर्मचारियो की समस्या को सुना और कुछ समस्याओ का निदान त्वरित किया गया एंव कुछ समस्याओ का निदान कराने के लिए आश्वशन दिया साथ ही मण्डल मंत्री ने कर्मचारियो से अपील की कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया जाये | तथा आगे जो भी दिशा निर्देश मिलेगे उन पर विचार किया जाएगा | इस स्वागत समारोह मे मुख्य रूप से कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष श्री बलराम , जय किशन अजवानी , अमित पाल सिंह , कैलाश चंद्र , दीपक शर्मा , संजीव यादव , केपी सिंह , सरदार सिंह , मनोज मीना , राजीव यादव , सुनील कुमार , मुकेश कुमार , वाजिद अली , सोमेश यादव , संतोष कुमार , सतेन्द्र यादव , निगम शर्मा , विवेक कुमार , अरविंद मीना , विशाल अग्रवाल , वशी अहमद , दिनेश कुमार , संतोष सुमन , विनोद यादव , चितरंजन आदि उपस्थित रहे |