बाल विवाह: बालिग होने से पांच माह पहले नाबालिग का कर दिया विवाह
बाल विवाह: बालिग होने से पांच माह पहले नाबालिग का कर दिया विवाह
पुलिस ने माता-पिता पर दर्ज किया मुकदमा
पूरनपुर,पीलीभीत। नाबालिग का विवाह कराए जाने की जानकारी पर चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस के साथ उसके घर पहुंची और किशोरी के माता-पिता को किशोरी के बालिग होने के उपरांत ही विवाह करने का परामर्श दिया। जिस पर उसके माता-पिता द्वारा बालिग होने के उपरांत ही विवाह करने का भरोसा दिलाया गया। लेकिन रात में ही नाबालिग का विवाह कर दिया गया। जब इस मामले की जानकारी चाइल्डलाइन की टीम को पहुंची तो जांच में मामला सही पाए जाने पर नाबालिग के माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
सामाजिक संस्थाएं और चाइल्डलाइन की टीम लगातार अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रही है। इसके बावजूद कुछ लोग बाल विवाह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का विवाह सबलपुर के युवक संग तय किया था। 12 फरवरी को बारात आनी थी। वधू पक्ष के लोग बारात के स्वागत के लिए तैयारियां में जुटे हुए थे। इसी बीच किसी ने चाइल्डलाइन टीम को बाल विवाह होने की सूचना दे दी। शाम 7 बजे चाइल्ड लाइन टीम लीडर मंजुल कोकसेन, कस्बा चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह के साथ पहुंच गए। शादी में शामिल होने आए लोग पहले इन्हें मेहमान समझे। जब टीम ने लड़की के पिता को बुलाकर उसकी आयु के सर्टिफिकेट मांगे तो सभी हैरत में पड़ गए। जांच पड़ताल के दौरान लड़की की उम्र 17 वर्ष 7 महीने पाई गई। विवाह की उम्र में 5 माह कम होने पर टीम और पुलिसकर्मियों ने नाबालिग के माता-पिता को विवाह न करने की नसीहत दी। काफी देर तक समझाया। परिजनों के विवाह न करने की बात पर सभी वापस लौट आए। रात में नाबालिग का विवाह कर दिया गया। सोमवार सूचना मिलने के बाद डीपीओ प्रगति गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचे जांच की तो मामला सही पाया गया। इस मामले में चाइल्डलाइन टीम के सदस्य प्रतुल सिंह की ओर से पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त