Agra

पुरानी पेंशन बहाली हेतु रेलवे अस्पताल मे चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

फिरोजाबाद | नॉर्थ सेंट्रल मेंस यूनियन/ टूंडला द्वारा रेलवे कर्मचारियो की पुरानी पेंशन की बहाली एंव NPS की स्कीम को समाप्त करने हेतु चतुर्थ दिवस को दिनांक 13/02/2023 को रेलवे अस्पताल मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया |

इस अभियान के अंतरगर्त नो गारंटी नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को वापस लेने और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए परिभाषित गारंटीकृत पुरानी पेंशन योजना को वापस बहाल करने के लिए भारत के माननीय राष्ट्रपति को सम्मानपूर्ण अपील के संबंध में यूनियन द्वारा हस्ताक्षर अभियान दिनांक 10/02/2023 से 20/02/2023 तक चलाया जाएगा | इस अभियान मे सभी केंद्रीय कर्मचारी व परिवार के सदस्य एंव राज्य कर्मचारियो तथा व्यवसायिक सम्मिलित रहेगे |

केंद्र सरकार के कर्मचारियों की राष्ट्रीय परिषद (NC/JCM) का कर्मचारी पक्ष और केंद्रीय, राज्य सरकार के कर्मचारियों और सभी यूनियनों एवं फेडरेशनों ने एनपीएस का विरोध किया है, क्योंकि एनपीएस से पेंशन फंड से रिटर्न की प्रवृत्ति बाजार के अधीन है।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन द्वारा सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य सेवानिवृत्ति के बाद एक सभ्य और सम्मानित सेवानिवृत्त जीवन और भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीने के अधिकार के हकदार हैं।

सामाजिक सुरक्षा (न्यूनतम मानक) सम्मेलन, 1952 शीर्षक वाले आईएलओ सम्मेलन संख्या 102 के तहत भी सदस्य देशों द्वारा सामाजिक सुरक्षा लाभों के स्तर के लिए एक न्यूनतम मानक सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिसमें पेंशन और पारिवारिक पेंशन शामिल हैं। इसलिए यूनियन ने महामहिम जी से इस मामले मे हस्तक्षेप करने की पुरजोर मांग की है |

हस्ताक्षर कार्यक्रम का शुभारम्म्भ मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष श्री बलराम जी ने किया और इस हस्ताक्षर अभियान मे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ साथ रेलवे के कर्मचारीगण ने सहभागिता दिखाई |

इस अभियान मे मुख्य रूप से श्री बलराम , जयकिशन अजवानी , सरदार सिंह , कैलाश चन्द्र , दीपक शर्मा , सुशीला देवी , मनोज मीना , संदीप सिंह , गजाला, रंजीत कुमार , सुनील कुमार , वीरेंद्र कुमार , विवेक सिंह , वली मोहम्मद , दया शंकर , मीनू शर्मा , अमित कुमार , रिंकू कुमारी , अजय कुमार ,रमेश छिंम्पा उमा देवी , मीना देवी , निगम शर्मा , हैदर अली , सुमित साहनी , राज बहादुर , विजेंद्र जाटव , वंदना शर्मा आदि उपस्थित रहे |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!