Ayodhya

खेत मे लगे इन्जन के पखे पर अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ

टाडा ( अम्बेडकरनगर) खेत मे लगे इन्जन के पखे पर अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया अज्ञात चोरो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत, पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र मे बताया कि फेकूपाल पुत्र स्व0 बैजू निवासी मीठेपुर थाना इब्राहिमपुर का निवासी हूँ मेरा इन्जन व पानी का पंखा मेरे खेत में लगा था बीते दो सप्ताह पहले मेरे बोरिंग से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पंखा खोलकर लेकर चले गये है, मैं जब सुबह गया तो देखा कि मेरे खेत में इन्जन मौजूद है, पंखा नही है, तब में मैं काफी खोजबीन करता रहा किन्तु मेरा पंखा नही मिला ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!