स्कूल में बिना कार्य कराए शिक्षक ने सरकारी धन लगाया ठिकाने, डीएम से शिकायत
स्कूल में बिना कार्य कराए शिक्षक ने सरकारी धन लगाया ठिकाने, डीएम से शिकायत
कम्पोजिट विद्यालय दयालपुर में अव्यवस्थाओं का अंबार
पूरनपुर,पीलीभीत। प्रधानाध्यापक ने कम्पोजिट विद्यालय में बिना कार्य कराये हज़ारो रुपए ठिकाने लगा दिए। ग्राम प्रधान पति ने विद्यालय में असुविधाओं की भरमार होने तथा प्रधानाध्यापक पर प्रत्येक कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।
तहसील कलीनगर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दयालपुर निवासी रामपाल दिवाकर पुत्र रामप्रसाद ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में गत 2022-23 की ग्रांट से 75 हज़ार रुपये प्रधानाध्यापक ने बिना विद्यालय में कोई कार्य कराये हड़प लिए। शिकायत में कहा गया कि विद्यालय में असुविधाओं की भरमार है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने फुलवारी वाली बाउंड्री को भी नहीं बनवाया ना तो बच्चों के लिए ग्रीन चटाई मंगाई गई हैं। बच्चे आज भी स्कूल में ही जो मिड डे मील वाले खाली बोरे बचते हैं उन पर बैठने को विवश हैं। विद्यालय में पूर्व से किया हुआ समरसेबल कनेक्शन भी प्रधानाध्यापक ने कटवा दिया। विद्यालय में ना ही कुर्सियां हैं व किचन के बर्तन भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है। इसके अलावा ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में बनवाई गई बिटिया-बगिया भी प्रधानाध्यापक की लापरवाही के चलते सूख गई है। शिकायती पत्र में जिलाधिकारी स्व लापरवाह प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त