Ayodhya

बालिका को बहला-फुसलाकर कर भगाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत

टांडा(अम्बेडकरनगर). हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिका को एक युवक बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चल सका पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया ।

पीड़ित पिता ने हंसवर थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री को सुनील नाम कि युवक बाईक पर बैठाकर लेकर भाग गया घर की औरतों ने घर आकर सारा मामला बताया तब कई जगह खोज बीन की फिर भी पता नही चला विपक्षी अपने घर पर नही गया है । ऐसा उसके घर वालो ने बताया । विपक्षी एक नं. का शराबी व्यक्ति है । प्रार्थी को डर है कि उसकी अविवाहित लडकी को कही ले जाकर बेच न दे । प्रार्थी की लडकी के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है । पुलिस मामले मे सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!