अमरिया ब्लाक में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अमरिया ब्लाक में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अमरिया, पीलीभीत। अमरिया शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे ‘कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में लोकेटेड आंगनबाड़ी काय॔कत्रियों विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया । जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य देव द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। ए आर पी खेमपाल सिंह ने स्कूल रेडिनेस व ईसीसी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की आंगनबाडी और प्राथमिक विद्यालयों के समाजस्य से बच्चों के शैक्षणिक स्तर के सुधार पर महत्व दिया । प्रवीन शुक्ला द्वारा नई शिक्षा नीति मे आंगनबाडी के महत्व पर चर्चा की ।ए आर पी वीर पाल गंगवार ने ईसीसी मैन्युल ,पहल पुस्तिका ,प्री स्कूल किट आदि पर विस्तार से जानकारी दी। एआरपी गुलनाज बी व दिलीप कुमार द्वारा आंगनबाड़ी के समाज पर विकास में सहयोग पर प्रकाश डाला। एस आर जी अमित पाठक व डीसी दीपक जैसवाल द्वारा काय॔शाला में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में दो श्रेष्ठ आंगनबाडी -श्री मती शहनाज फातिमा व राजकुमारी ,दो श्रेष्ठ नोडल शिक्षक-मो असलम व निरुपमा सिकदर ,दो श्रेष्ठ नोडल संकुल शिक्षक-बसीम राशिद व नितेन्द्र पटेल तथा प्रा वि अमरिया 2 के छात्र डोली ,कम्पोजिट विधालय कैचूटाडा के छात्र-हेमंत , प्राथमिक विद्यालय अंटागौटिया के छात्र-राघव , प्राथमिक विद्यालय हुसैन नगर के छात्र-पायल ,कम्पोजिट विद्यालय माधोपुर के छात्र-रागिनी ,कम्पोजिट विद्यालय फरदिया माधोपुर के छात्र-आस्था ,कम्पोजिट विद्यालय मुगलाखेडा के छात्र-तरुण, कम्पोजिट विद्यालय पौटा की छात्रा-हिमांशी ,प्राथमिक विद्यालय चठिया न्याज अहमद का छात्र-मो अकलीन और कम्पोजिट विद्यालय विलास पुर के छात्र-वीर पाल व इनके अभिभावकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त