Agra
U19 की विजेता महिला क्रिकेटर सोनम यादव का जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद टूंडला टूंडला क्षेत्र से है जहां आज गुरुवार को वर्ल्ड कप u19 की विजेता महिला क्रिकेटर सोनम यादव अपने घर टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल जाते समय क्रिकेट प्रेमियों ने टोल टैक्स पर गाड़ी रुकवा कर ढोल नगाड़े बजाकर माला बैठकर उनका जोरदार स्वागत किया आपको बता दें कि महिला क्रिकेटर सोनम यादव जिला फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल की रहने वाली हैं आज जब वह घर जाते समय टोल टैक्स पर पहुंची तो वहां भारी क्रिकेट प्रेमी और परिजन पहले से ढोल नगाड़े और माला लेकर मौजूद और टोल टैक्स पर फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन करने पर सोनम यादव का सभी ने जोरदार स्वागत किया.