हर दिल अजीज सचिव राजीव सक्सेना के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

हर दिल अजीज सचिव राजीव सक्सेना के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
सामूहिक विवाह में शौचालय और मतदाता जागरूकता अभियान में राजीव हो चुके हैं सम्मानित
पूरनपुर, पीलीभीत। सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए समारोहपूर्वक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 31 जनवरी को रिटायर हुए ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सक्सेना को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों ने उनके कार्यकाल को याद कर साथ में बिताए गए पलों पर प्रकाश डालते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। पूरनपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव राजीव सक्सेना मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसको लेकर बुधवार ब्लॉक सभागार में उनकी विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर सचिव द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। डीपीआरओ वाचस्पति झा ने एक माह के अंदर सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को देने की बात कही है। इस दौरान कई साथी सचिवों ने उनके कार्य के दौरान यादों को साझा किया। राजीव सक्सेना ने अपने कार्यकाल में 2012 में हुए 51 सौ विवाह स्थल पर निजी खर्च से 11 शौचालय बनवाए थे। इसमें बाबा मक्खन सिंह ने उनकी काफी प्रशंसा की। खुले में शौच मुक्त विवाह कराने पर तत्कालीन जिलाधिकारी ओ एन सिंह और मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर मासूम अली सरवर ने उन्हें सम्मानित किया था। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू, बीडीओ सर्वेश कुमार, एडीओ पंचायत अजय देवल, संजय तोमर, सचिव राजेश गौतम, नागेंद्र कुमार, अवनीश गंगवार, रत्नेश सोनकर, के पी सिंह, रूपेश सिंह, राहुल पुष्कर, अतुल कुमार, मोहम्मद रिजवान, विजय पासवान, राहुल भारती, राहुल पुष्कर के अलावा अरविंद वर्मा, झब्बू लाल, प्रधान पति तकी खान, मास्टर फैयाज, पोथीराम सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सभा का संचालन संचालन उल्फत ने किया।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त