स्टेयरिंग फेल होने से मारुति वैन से टकराई कार, आधा दर्जन घायल
-
-डिवाइडर पार करके दूसरे मार्ग पर आई कार
-
फिरोजाबाद जा रही मारुति वैन से टकराई कार
टूंडला। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। आगरा की ओर जा रही कार की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिससे कार हाईवे पर फिरोजाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर आ गई। जोकि फिरोजाबाद की ओर जा रही मारुति वैन से जा टकराई। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनको पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
मंगलवार की शाम पांच बजे करीब फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रही विटारा ब्रेजा कार की अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। जिसके चलते कार हजरतपुर फैक्ट्री के समीप डिवाइडर को पार कर फिरोजाबाद की ओर जा रही मारुति वैन संख्या यूपी 83-एजेड-5279 से जा टकराई। मारुति कार के टकराने से फिरोजाबाद की ओर जा रही मारुति वैन हाईवे किनारे लगी हुई रेलिंग को तोड़कर सर्विस रोड की ओर जा पहुंची।
इस भीषण हादसे में मारुति वैन में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही राजा ताल पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर यादव, हाईवे पेट्रोलिंग कार एवं एंबुलेंस भी मौके पर जा पहुंची। हादसा इतना भीषण था कि मारुति वैन में बैठी सवारियों को पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने बमुश्किल मारुति वैन से बाहर निकाला।जिनको तत्काल ही उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया।
एयर बैग खुलने से बच गई कार सवारों की जान
टूंडला। इस हादसे में ब्रेजा सवार कार के अचानक एयर बैग खुल गए। जिसके चलते कार सवारों की जान बच गई। पुलिस के अनुसार वे हादसे के बाद कार से निकलकर भाग खड़े हुए।