BaliyaUncategorized

संत अभिमान बाबा वैदिक आश्रम होलपुर रक्षौली में श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ सम्पन्न

हिन्द मोर्चा बेल्थरारॊड बलिया

बेल्थरा रोड स्थित संत अभिमान बाबा वैदिक आश्रम होलपुर रक्षौली में श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ सम्पन्न हुआ। 7 दिन तक चले इस कार्यक्रम में ज्योतिषी अनुसंधान केंद्र वैदिक आश्रम के महासचिव व ज्योतिषी बाबा मिथिलेश पांडेय ने भगवत भक्ति की विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

बेल्थरा रोड के संत अभिमान बाबा वैदिक आश्रम होलपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योतिष मिथिलेश पांडेय ने कहा कि इसके श्रवण मात्र से मनुष्य के जितने पाप व संताप है सबका समन होता है। व्यक्ति का यश व कीर्ति बढ़ती है। कहा कि यह संयोग रहा कि इस दौरान गुप्त नवरात्रि भी थी। कहा कि गुप्त नवरात्रि की अराधना अपने साथ ही परिवार के लिए भी लाभदायक होता है। कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से मुक्ति का द्वार खुल जाता है।

कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए। भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं। कहा कि भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ भी कहा गया है.

इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए भी इसका आयोजन किया जाता है। कहा कि इसका मूल मंत्र है अच्युतं केशवं रामनारायणं कृष्ण:दामोदरं वासुदेवं हरे। श्रीधरं माधवं गोपिकावल्लभं जानकी नायकं रामचन्द्रं भजे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!