Uncategorized

जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स

जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स

 

मस्जिदो और खानकाहों के अलावा घरों पर भी हुई नियाज

पीलीभीत।ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोईनउद्दीन चिश्ती का कुल अजमेर शरीफ में मनाया गया। इस कड़ी में यहां ख्वाजा के चाहने वालों ने नियाज की। मस्जिदो व दरगाहों पर कुरान ख्वानी,नातो मनकबत और तकरीर के बाद कुल की रस्म अदा की गई। इस दौरान जगह जगह लंगर भी हुआ।पूरनपुर शेरपुर कलां लोधीपुर,मुझाखुर्द सिमरिया,माधोंटाडा गजरौला मस्जिदो व घरो में ख्वाजा गरीब नवाज के कुल की फातिहा मनाई गई।वही शेरपुर कलां की जामा मस्जिद,कुरैशियान मस्जिद,सुनहरी मस्जिद,नूरी मस्जिद, कुरानेपाक पाक की तिलाबत से ख्बाजा गरीव नवाज के उर्स की शुरूआत की।नातें मनकबत पढ़ी गई उसके बाद ख्वाजा नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का कुल शरीफ बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया।मस्जिदों में कुरआनख्वानी,फातिहा और तिलावत की गई।अकीदतमंदों ने घरों में ख्वाजा गरीब नवाज की नियाज दिलाई।रविवार को अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स ए मुबारक का कुल शरीफ मनाया गया।अजमेर के साथ ही जिले में मस्जिद,दरगाह और खानकाहों पर फातिहा दिलाकर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।ख्वाजा गरीब नवाज की पाकीजा जिंदगी पर रोशनी डाली जामा मस्जिद के इमाम,व सुनहरी मस्जिद के इमाम ने ख्वाजा गरीब नवाज की जिन्दगी पर रौशनी डाली एंव ख्वाजा गरीब नवाज की कारामते बताई उन्होने ख्वाजा पाक के नक्शे कदम पर चलने के लिये लोगो से अपील भी की।हाफिज अनीस व मौलाना साजिद रजा बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने और मानने वाले हर साल ख्वाजा गरीब नवाज के कुल शरीफ के मौके पर नियाज दिलाते हैं। कुरआन ए पाक की तिलाबत करते हैं।कहा कि भारत वर्ष के मुस्लिम लोगों के लिए गर्व की बात है कि ख्वाजा साहब का मुकाम अजमेर शरीफ हिंदुस्तान में हैं।ख्वाजा गरीब नवाज ने आपसी भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम दिया है।यही वजह है कि दरगाह में हर मजहब के लोग जियारत के लिए आते हैं।उर्स के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आस्था का सैलाब उमड़ता है।विश्व भर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल है।कार्यक्रम में मस्जिद में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!