26 जनवरी पर विभिन्न समाजसेवियो को किया गया सम्मानित
फिरोजाबाद 26 जनवरी के अवसर पर पुलिस लाइन मैं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आली जनाब योगेंद्र उपाध्याय जी. जिलाधिकारी आली जनाब रवि रंजन जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आली जनाब आशीष तिवारी जी ने परेड ग्राउंड पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ए जी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक स्कूल के स्टाफ ने मुझको मुख्य अतिथि बना कर नगर के प्रमुख उलेमा आली जनाब हाफिज मोहम्मद रजा साहब, मौलाना तनवीर उल कादरी साहब, हाफिज अरशद रजवी साहब ने मोमेंटो देकर सम्मान किया बाद मैं छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया.
जमीअत उलमा हिंद के उलेमाओं सदर मौलाना अमीन अख्तर. मुफ्ती ताहिर रजा मौलाना कासिम. कारी नईम के द्वारा 26 जनवरी के कार्यक्रम में झंडा फहराया गया. और देश और मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं की की गई,
समाजसेवी हनीफ खाकसार साहब के जुलूस में भी शिरकत की और सदर बाजार में 26 जनवरी के जुलूस का इस्तकबाल किया.
जनता फाउंडेशन के द्वारा काफी समय से कंबल वह कॉपी वितरण किया जा रहा है और आज 26 जनवरी के अवसर पर जनता फाउंडेशन के पदाधिकारियों सदर नाजिम अली साहब, चंदन शेख साहब,कफील अहमद साहब, ने मेरा पगड़ी माला पहनाकर इस्तकबाल किया.
साथ में खालिद नसीर सिद्दीकी. वकार सिद्दीकी, हसनैन प्रधान, बाबा मोहित साहब का माला व पगड़ी पहनाकर इस्तकबाल किया,
बाईपास गालिब नगर औसाफ प्रधान जी की ट्रांसपोर्ट पर असलम परवेज सिद्दीकी छुट्टन भाई विजय आर्य जी. शेख जुबेर खान औसाफ प्रधान. मोहिद बाबा. और साथियों के साथ झंडा फहरा कर भाग लिया.
इसी तरह व्यापार मंडल कटरा बाजार. रामलीला. रामगढ़ रोड. कर्बला. टीला. कश्मीरी गेट जगहों पर झंडा फहराया व अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने बताया कि आज 26 जनवरी के अवसर पर पूरे शहर के अंदर खासकर मुस्लिम इलाकों में जैसे ईद और दीवाली के त्योहारों की खुशी होती है.
उससे भी ज्यादा बुजुर्ग नौजवान व बच्चे गली मोहल्लों में डीजे पर राष्ट्रीय गान बजा रहे थे और त्योहारों से ज्यादा हर्ष और उल्लास के साथ 26 जनवरी के पर्व को मना रहे थे.आज हिंदू व मुस्लिम भाइयों ने मिलकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मुल्क प्रदेश व शहर की तरक्की के लिए दुआएं मांगी. और कहा कि हम अमन पसंद लोग एक साथ मिलजुल कर रहते आए हैं और प्यार मोहब्बत की गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा कायम रखेंगे.