बारिश व तेज हवाओं से खेत में चटाई की तरह बिछी सरसों की फसल
बारिश व तेज हवाओं से खेत में चटाई की तरह बिछी सरसों की फसल
गोरा, पीलीभीत। मंगलवार की तेज हवाओं के चलते सरसों फसल कटाई की तरह लेट गई ।थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्रों में बरसात तेज हवाओं के चलते किसानों की फसलों में नुकसान हुआ। जहां सरसों की पकी फसल खड़ी थी। वही तेज हवा और बारिश के चलते खेतों में सरसों की फसल लेट गई ।जहां किसानों को बरसात से फायदा हुआ ।वही किसानों को बारिश तेज हवाओं से नुकसान हुआ। गेहूं की खड़ी फसल में बरसात होने से कहीं कहीं पर बरसात होने से किसानों को फायदा हुआ। लेकिन दूसरी तरफ सरसों की पक्की फसल खड़ी होने से भी नुकसान हुआ। जिससे तेज हवाओं और बारिश से फसल खेतों में चटाई की तरह लेट गई। किसानों ने बताया कि जहां गन्ना गेहूं की फसलों में किसानों को फायदा मिला। वही सरसों की फसल में नुकसान भी हुआ। अगर लगातार बारिश होती रही तो गेहूं में भी काफी नुकसान होगा।
रिपोर्ट एह तसामुलहक खा