प्यारे लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज टूंडला फिरोजाबाद में डी. आर.आर. पाठशाला का आयोजन
फिरोजाबाद टूण्डला इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एवं तकनीकी सहयोग यूनिसेफ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्यारे लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज टूंडला फिरोजाबाद में डी. आर.आर. पाठशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 12 सप्ताह की डी. आर.आर पाठशाला में सम्मिलित होकर छात्र एवं छात्राओं को आपदा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
जैसे प्राकृतिक आपदाएं बाढ़ ,आंधी तूफान, भूकंप, शीतलहर, सुनामी, सूखा तथा सांप काटना आदि माननीय आपदाएं आग, शॉर्ट सर्किट, रोड एक्सीडेंट आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि आपदा आने से पहले हमें क्या करना चाहिए ।
आपदा के दौरान, आपदा के बाद तथा विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को मॉक ड्रिल एवं एवं ग्राम आपदा प्रबंध योजना बनाने की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा हेल्पलाइन नंबर आग 101, पुलिस 112 एंबुलेंस 102 / 108 राहत आयुक्त 1070 आदि छात्र-छात्राओं के अंतिम सप्ताह में आपदा संबंधी परीक्षा का आयोजन भी विद्यालय में किया गया ।
जिसमें प्रथम -कुमारी सलोनी कक्षा 8 , दितीय – हेमंत बाबू कक्षा 9 , तृतीय राजकुमार- राजकुमारी कक्षा 12 तथा भुवनेश, रोहित कुमार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ की सीनियर कंसलटेंट श्रीमती प्रतिभा किशोर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार सैमर द्वारा डीआरआर चैंपियंस की ट्राफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ गुजरात गांधीनगर की सीनियर कंसलटेंट श्रीमती प्रतिभा किशोर एवं इंडियन इंस्टिट्यूट पब्लिक हेल्थ गुजरात गांधीनगर के श्री मुकेश कुमार सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक गण श्री यशपाल सिंह राणा श्री सोनू कुमार श्री वेद प्रकाश श्रीमती शोभा देवी श्रीमती सोना देवी, कुमारी रीना आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।