Uncategorized

ढकिया बदलू के प्राथमिक विद्यालय में अकादमिक प्रयासों पर हुई चर्चा

ढकिया बदलू के प्राथमिक विद्यालय में अकादमिक प्रयासों पर हुई चर्चाç

 

अमरिया, पीलीभीत। अमरिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ढकिया बदलू , में संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  वरिष्ठ ए. आर.पी खेमपाल एवं गुलनाज़ बी के साथ सभी संकुल शिक्षक एवं रोस्टर के अनुसार बुलाए गए संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे  । बैठक का संचालन संकुल शिक्षिका  श्रीमती अकीला बानो के द्वारा  किया गया। बैठक में अकादमिक प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पूर्व एजेंडे के अनुसार सभी संकुल शिक्षक इस्तिखार अहमद द्वारा निपुण भारत पर चर्चा करते हुए सभी शिक्षक साथियों से अपील करते हुए कहा 31मार्च 2023 तक कक्षा 1से 3 के सभी बच्चों को निपुण बनाना है, नीरज गंगवार एवं विजय पाल द्वारा शिक्षण और दीक्षा ऐप्प पर विस्तार से चर्चा की गई।  राजेन्द्र कुमार  द्वारा मॉर्निंग असेंबली पर चर्चा की । इसके बाद बैठक में उपस्थित  शाहिद अली खान ने निपुण भारत पर  रवि भटनागर द्वारा TLM का  प्रस्तुतिकरण ,श्रीमती  मोनिका द्वारा पुस्तकालय तथा खेल पर  नसरीन जहां द्वारा पृष्टभूमि पर ,राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, स्वाति सिंह, फ़िरोज़ मालिक, दानवीर सिंह, विपिन दिवाकर, नीरज कुमारी , फ़िरोज़ अहमद, असफिया नासिमि , मो. ताहिर, अनिल रस्तोगी, मो. नाज़िर, ग़ज़ाला सुलतान, नग़मा बी आदि लोगों ने अपने अपने बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।  अकादमिक रिसोर्स पर्सन खेम पाल सिंह ने बताया कि  तय समय मे निपुण लक्ष्य हासिल करने हेतु और अधिक मेहनत से कार्य करने की आवश्यकता है ।

निपुण लक्ष्य और दीक्षा ऐप्प से बच्चों को जोड़ा जाए। कक्षा शिक्षण के पाठ योजना के अनुरूप ही कराया जाए और प्रकरण स संबंधित सहायक शिक्षण सामग्री का प्रयोग अवश्य किया जाए। बैठक के  अंत मे प्रधानाध्यापिका अकीला बानो ने सभी शिक्षक शिक्षा मित्रों  का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!