Uncategorized

धुंधरी में पैगामे औलिया जश्ने कांफ्रेंस का हुआ आयोजन

धुंधरी में पैगामे औलिया जश्ने कांफ्रेंस का हुआ आयोजन

अमरिया, पीलीभीत। अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव धुंधरी में गुरुवार रात्रि गुलामाने नूरी कमेटी द्वारा पैगामे औलिया जशने कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मशहूर मारूफ  मुफ्ती कारी हम्माद रजा रामपुरी शायरे इस्लाम मुनाजिर बदायूंनी नईम अख्तर धौंरा टांडा सलीम रज़ा हाफिज अब्दुल माजिद, हाफिज फैमुद्दीन, हाफिज शादाब, मौलाना तसलीम रज़ा ने शिरकत की। कारी हम्माद रजा ने तकरीर में लोगों से खिताब करते हुए कहा औलिया अल्लाह का वह दर जहां हर मजहब के लोग पहुंच कर अपनी मुरादों से झोलिया भरते हैं। इस्लाम ने हमेशा अमन का पैगाम दिया है। कुछ लोग बहकावे में आकर फिरका परस्ती की बातें करते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहना है। पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सलिल लाहो अलैह वसल्लम ने सादगी से जिंदगी बसर की है मुसलमान उनकी जिंदगी से सबक ले अपनी जिंदगी को आइना बनाए। आजकल लोग नमाज अदा नहीं करते हैं जगह जगह  बैठकर चापलूसी करते हैं एक दूसरे की बुराई करते हैं चुगल खोरी करते हैं इस्लाम में यह सब हराम है। नवी करीम द्वारा बताए गए रास्ते पर चलो कसरत से नमाज़ अदा करो मां बाप की खिदमत करो अपने पड़ोसी लोगों के साथ भलाई से पेश आओ बुजुर्गाने दीन से मोहब्बत करो बेसहारा गरीब लोगों की मदद करो इसी का नाम इस्लाम है। शायरे इस्लाम द्वारा नात मनकवत पेश किए गए इस अवसर पर गुलामाने नूरी कमेटी के सदस्य मोहम्मद नाजिम, अफजाल, अब्दुल सईद, आजाद अंसारी, आदिल, अलीम, इमदाद हुसैन, बब्लू, जीशान, फरजान अली, अरशद, शाने आलम, उवैस, अतीक अहमद, जाने आलम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!