वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
पूरनपुर, पीलीभीत। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वॉल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका सप्ताह अंतर्गत करीब आधा दर्जन महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा हिस्सा लिया गया। छात्राओं को एसडीएम व जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा छात्राओ को पुरस्कृत भी किया गया।
तहसील भवन स्थित अंबेडकर सभागार में उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे 18 जनवरी से 24 जनवरी तक चल रहे बालिका सप्ताह के अंतर्गत लक्ष्य डिग्री कॉलेज, साईं डिग्री कॉलेज, गन्ना कृषक, एमजेके डिग्री कॉलेज के द्वारा महिला सशक्तिकरण, दहेज प्रथा, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला हिंसा तथा उत्पीड़न सम्बंधी महिला हेल्पलाइन नंबर, जेंडर इक्वलिटी विषयों पर बढ़-चढ़कर के बाल पेंटिंग कराई गई। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी पूरनपुर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। बाल पेंटिंग करने वाली छात्राओं को एसडीएम व जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील में वॉल पेंटिंग कराने का यह फायदा है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं के बारे में पता चलेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के द्वारा डिग्री कॉलेज की छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में सुवर्णा पाण्डेय महिला कल्याण अधिकारी व जिला समन्वय जयश्री सिंह व वन स्टॉप सेंटर से कांसलर मृदुला शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, कानून गो जितेंद्र सेठ, लेखपाल करिशमा, प्रीती महिला कल्याण अधिकारी व जिला समन्वय व डिग्री कॉलेज के अध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त