Uncategorized

कुरैया में बंदरों के आतंक से दहशत के साये में जी रहे ग्रामीण

कुरैया में बंदरों के आतंक से दहशत के साये में जी रहे ग्रामीण

कुरैया,पीलीभीत। गांव में अचानक बंदरों की भरमार हो जाने के चलते ग्रामीण दहशत के साए में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। गाहे-बगाहे बंदरों द्वारा लोगों को काट कर घायल किए जाने सहित ग्रामीणों को लगातार आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस मामले की लगातार की जा रही शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार बंदरों को पकड़वा कर जंगल में छुड़वाने की सुध नहीं ले रहे हैं। जिससे ग्रामीण जल्द ही बंदरों के हाथों गांव के नष्ट हो जाने की चर्चा करते हुए दिखाई दे रहा है।

थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र के ग्राम कुर्रैया खुर्द कला में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। सैकड़ों बंदरों ने ग्राम कुर्रैया में तहलका मचा रखा है।ग्रामीणों ने बंदरों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई भी बंदर पकड़ा नहीं गया। ग्रामीणों ने बताया कि हम अपनी छतों पर कपड़े सुखाने से भी डर रहे हैं। बंदर कपड़ों को लेकर भाग जाते हैं। इसके बाद उनको फाड़ कर फेंक देते हैं। साथ ही छत ऊपर जो फुलवारी या गमले रखे हुए हैं बंदर उन्हें भी नष्ट कर देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कुर्रैया में इतने सारे बंदर पता नहीं कहां से आ गए। कुछ दिन पूर्व कोई गाड़ी भरकर बंदरों को ग्राम कुर्रैया के बाहर छोड़कर चला गया। गांव के आसपास खेत भी बंदर उजाड़ दे रहे हैं।

रिपोर्ट इशहाक अली

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!