Maharajganj
गंगवलिया के ग्राम प्रधान राकेश कुमार पटेल ने 55 जरूरतमंद गरीबों में किया कम्बल वितरित
गंगवलिया के ग्राम प्रधान राकेश कुमार पटेल ने 55 जरूरतमंद गरीबों में किया कम्बल वितरित.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
- कम्बल पाकर जरूरतमंद व गरीबों ने ग्राम प्रधान राकेश कुमार पटेल को दिया आशिर्वाद.
- ग्राम प्रधान राकेश कुमार पटेल के कार्यों से संतुष्ट ग्राम पंचायत गंगवलिया के ग्रामीण कर रहे सराहना.
मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर बढती ठंढक को देखते हुए नौतनवां ब्लाक परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवलिया के ग्राम प्रधान राकेश कुमार पटेल ने रविवार को करौता अपने आवास पर 55 जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरित किया है। कडाकें की ठंढक में कम्बल पाकर गरीबों ने ग्राम प्रधान को आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर गांव के बुद्धू यादव ,विक्रम पासवान, हरिनरायन, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसी, जयकिशन, दुर्गेश राजभर, रविन्द्र यादव,झिनकाऊ, अजीत राजभर, मुकेश पटेल,रामकिशुन, विनय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.