Uncategorized

मां बाप की खिदमत न करने वाली संताने सारी उम्र रहेगी परेशान

मां बाप की खिदमत न करने वाली संताने सारी उम्र रहेगी परेशान

 

गोरा में इसलाहे मअशरा कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन

गोरा,पीलीभीत।  थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरा  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इशहाक खा उर्फ गुड्डू की मौजूदगी में इसलाहे मअशरा कान्फ्रेंस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम पंचायत गोरा में इसलाहे कान्फ्रेंस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दूर दराज से आए उलमा ने अपने नातिया कलाम और तकरीरों पढी। ग्राम बासुपुर से आए मुफ्ती समीउल्लाह ने अपनी तकरीर में कहा कि मां बाप की खिदमत करें। जिन बेटो ने अपने मां बाप की खिदमत नहीं की वह सारी उम्र परेशान रहेगा। बहेडी से आए नातिया कलाम पढ़ने के लिए अकील सिद्दीकी ने अपनी बेहतरीन आवाज से नातिया कलम पड़ा।पंडाल में बैठे हजारों संख्या में ग्रामीणों ने सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह की सदाएं गूंजी। बरेली शरीफ से आए मौलाना ततहीर अहमद ने ब्याज लेने वालों के यहाँ खाना-पीना एवं रिश्ता करने को मना फ़रमाया। इसके अलावा अलावा दहेज के लेनदेन को कम करके सादगी से शादी करने को लोगों से अपील की। शादी में फिजूलखर्ची ना करें ना दिखावा करें। सादा खाना शादी मे सादा मकान सादा कपड़ा पहनने की रिवायत को अपनाएं। इससे इस्लाम की की पहचान देखने को मिलेगी। लोगों को नमाज कायम करने एवं अपने इमाम का ख्याल रखने को भी कहा। वह अपने साथ कई दीनी किताबें भी लेकर आए। जो लोगों को तक्सीम की और सैयद लोगों की इज्जत करने को भी कहा। उनके साथ में केसरपुर कला के हजरत सैयद नासिर मियां किबला मौजूद रहे। आस पास के गांव के इमाम हजरत भी मेंबर रसूल पर बैठे दिखाई दिए। पंडाल में बैठे हजारों की संख्या में लोग तकरीरों को मशगूल दिखे। ब्याज खाने वालों के यहां रिश्ता नाता तोड़ने को कसमें खाई। यहां बरकाती अंजुमन कमेटी जिला पंचायत सदस्य इशहाक खा, पूर्व प्रधान नजमुल हसन, अलाउद्दीन प्रधान बासुपूर, मजीबुल हसन, असलम बेग, हाजी कफिल खा, आता हुसैन, सिकंदर बेग, जहरुल हसन, आमिर, बीडीसी सगीर, नसीब अरमान खा, समीर कुतुब उर रहमान, डा0 जलीस, मो0 हसन, उसमान पठान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट एह तसामुलहक खा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!