Uncategorized

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कालेज में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कालेज में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

कलीनगर, पीलीभीत। नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा दिवस का आयोजन विकास खण्ड पूरनपुर के एस वी सर्वोदय इंटर कॉलेज फुल्हर माधोटांडा कलीनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह गंगवार, प्रधानाचार्य प्रेमपाल गंगवार, वरिष्ठ गायत्री परिजन लालता प्रसाद शास्त्री, रामौतार कुशवाह, वार्ड नं 3 जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ0 विवेक सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम में विधालय के प्रबंधक ने अपने विचार में हम युवाओं को अच्छे संस्कार अपने ही परिवार से मिलते हैं। जिस प्रकार विवेकानन्द को अच्छे संस्कार अपने गुरू व परिवार से मिले और उन्ही संस्कारों से उन्होंने पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया। मुख्य वक्ता के रूप में लालता प्रसाद शास्त्री ने कहा कि हम युवाओं को अपना मूल्याकन करना चाहिए। जिस प्रकार गौतम बुद्ध, सिद्धार्थ, दयानंद, रानी लक्ष्मीबाई सब युवा थे। उन्होंने त्याग व समर्पण से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई। इसी क्रम में डाक्टर विवेक सिंह, प्रेम पाल गंगवार (प्रधानाचार्य), खुसाली राम, राम सेवक, गायत्री परिजन रामऔतार कुशवाह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित संगीता टोली में दोद राम कुशवाहा, लाखन सिंह, श्री राम व गौरव के द्वारा गीतों के माध्यम से युवाओं में उत्साह भरने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक प्रेमराज ने किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक विपुल, राजकुमार, सोमपाल, नीलेश, गोविंद रस्तोगी, हरिप्रकाश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!