विवेकानंद के आदर्शो को आत्मसात करें युवा. प्रो0 दिग्विजय नाथ पांडे
विवेकानंद के आदर्शो को आत्मसात करें युवा. प्रो0 दिग्विजय नाथ पांडे,
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
महराजगंज । राजेंद्र प्रसाद स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के अवसर पर जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज बी एड विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रो दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि नौजवानों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करना होगा और भारत में युवाओं की शक्ति को पहचानना होगा, स्वामी जी के आदर्शो को अपनाकर ही नए भारत का निर्माण किया जा सकता है ।
पूर्व प्राचार्य एवं बी एड विभाग अध्यक्ष प्रोफ़ेसर उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि विवेकानंद पाश्चात्य सभ्यता के ढंग पर ही चलाना चाहते थे। नरेंद्र की बुद्धि बचपन से बड़ी तीव्र थी और परमात्मा को पाने की लालसा भी प्रबल थी। इस हेतु वे पहले ब्रह्म समाज में गए किंतु वहां उनके चित्त को संतोष नहीं हुआ।
डॉक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि अध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा’ यह स्वामी विवेकानंदजी का दृढ़ विश्वास था। अमेरिका में उन्होंने रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखाएं स्थापित कीं। अनेक अमेरिकन विद्वानों ने उनका शिष्यत्व ग्रहण किया। वे सदा अपने को गरीबों का सेवक कहते थे। भारत के गौरव को देश-देशांतरों में उज्ज्वल करने का उन्होंने सदा प्रयत्न किया l
इस अवसर पर राहुल कुमार सिंह डॉ राहुल सिंह डॉ धर्मेन्द्र सोनकर गोपाल सिंह अखिल राय दिवाकर सिंह छट्ठू यादव डॉ राणा प्रताप तिवारी डॉक्टर विजयआनन्द मिश्र अशोक कुमार डॉ नंदिता मिश्रा गुलाब चंद डॉ शांतिशरण मिश्र सहित अनेक शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.