सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन के द्वारा महिलाओं व किशोरियों को किया गया जागरूक
सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन के द्वारा महिलाओं व किशोरियों को किया गया जागरूक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- मानव तस्करी रोकने के लिए सृष्टि सेवा संस्थान ने सेवतरी में लगाया चौपाल.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में सृष्टि सेवा संस्थान महराजगंज कार्यक्रम के निदेशक प्रद्युम्न पाठक के निर्देशन में बुधवार को महिलाओं व किशोरियों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन नौतनवां की टीम सदस्य सपना ने कहा कि नाबालिग बच्चियों, महिलाओं व किशोरियों को बहला-फुसला कर व प्रलोभन देकर उनका शोषण किया जा रहा है इस तरह के ज्यादा तर मामले सामने आ रहे हैं इसलिए हम सभी लोगों को इसके प्रति सजग रहना चाहिए।चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवां की टीम द्वारा बच्चों व महिलाओ को बाल मजदूरी, बाल अपराध, व महिला के उत्थान की विस्तृत जानकारी दिया गया।
इस मौके पर अमृता, करिश्मा,रुक्मिणी, बिमला, सावित्री, भगवंती, संगीता ,विक्रम, शत्रुघ्न,अखिलेश यादव,दीपक, मनोज, छेदी आदि मौजूद रहे हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.