नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जरूरत मन्द गरीब व असहाय लोगों में वितरण किया कंबल
नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जरूरत मन्द गरीब व असहाय लोगों में वितरण किया कंबल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- हांड कंपा देनी वाली ठंढक में कंबल पाकर विधायक को गरीबों ने दिया आशिर्वाद.
- ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया व प्रदीप पाण्डेय रहे कंबल वितरण शिविर में उपस्थित.
नौतनवां तहसील परिसर में मंगलवार को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने शिविर लगाकर बढते ठंढ को देखते हुए सैकडों नगरपालिका, व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब ब जरूरत मंद लोगों में कंबल वितरित किया। विधायक ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए तत्पर्य सोचने को मजबूर है। इस कडाके की ठंढक में कोई गरीब कंबल बिहीन ना हो इस उद्देश्य से गरीबों व जरूरत मंद लोगों में कंबल वितरित किया जा रहा है।
एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि तहसील प्रशासन हर गरीब तक कंबल पहुंचाने के लिए प्रयत्नरत है। कोशिश है कि इस भीषण ठंढ में हर जरूरत मन्द को कंबल मिल सके। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि बुजुर्ग गरीब माताओं व पिता तुल्य बुजुर्गों तक कंबल पहुंचाने की हर कोशिश की जा रही है। तहसील स्तर, ब्लाक स्तर ,ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कंबल वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, चेयरमैन गुड्डू खान, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पाण्डेय,बृजेंद्र श्रीवास्तव ,आनंद मिश्रा,अखिलेश तिवारी ,बृजेश मणि, जितेंद्र जायसवाल, शाहनवाज खान, तहसीलदार अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, ईओ नौतनवां सुनील कुमार सरोज, ईओ सोनौली राजनाथ यादव, राधेश्याम सिंह, दिलीप पांडेय, सूरज राय, मनोज राना आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.