Agra

पत्नी और दो बेटियों के साथ शैलेंद्र कुमार शर्मा का शव आज सुबह चारपाई पर पड़ा मिला

टूंडला नगर के अनामिका टाकीज के पीछे सीपी पैलेस के पास बालाजी पुरम का है। यहां पर पत्नी और दो बेटियों के साथ निवास करने वाले 48 साल वर्षीय शैलेंद्र कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा का शव आज सुबह चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि वह रात को सो रहे थे और सुबह उनका शरीर ठंड में अकड़ गया और उससे उनकी मौत हो गई। मृतक घर में ही छोटी तंबाकू, बीड़ी की दुकान करता था, जिससे परिवार का भरण पोषण करता था।

मुहल्ले वासियों का कहना है कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उसे आंखों से भी कम नजर आता था। किसी तरह बच्चों का पेट भरता था। सर्दी लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। युवक की मौत के बाद परिवार में पत्नी गीता और दो बेटियां बड़ी 16 वर्षीय रिचा और छोटी 6 वर्षीय चंचल रह गई हैं। मुहल्ले वासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से आर्थिक मदद कराए जाने की मांग की है। हालांकि मुहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दिए बिना और पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!