Uncategorized

समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

पूरनपुर में एसडीएम ने सुनी शिकायतें, 15 में 12 शिकायतों का निराकरण

 

पूरनपुर, पीलीभीत। शनिवार पूरनपुर तहसील में एसडीएम आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ इस दौरान राजस्व की दो पूर्ति विभाग 10 पुलिस दो और विकास विभाग की एक शिकायतें आई थी कुल 15 शिकायतों में अफसरों की मौजूदगी में 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया 3 शिकायतों पर टीम बनाकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना के नेतृत्व में वकीलों ने समाधान दिवस में पहुंचकर घुंघचाई निवासी अधिवक्ता भगवान शरण पर दर्ज मुकदमे को खत्म करने की मांग की गई है। बकीलों ने बताया अधिवक्ता से खेत को लेकर हुए विवाद में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा खत्म न होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर महामंत्री संजय विश्वास, दामोदर यादव, संजय पांडेय, हरिओम सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के गांव अभय पुर जगतपुर की रहने वाली पदमा देवी ने भी दरोगा पर पूर्व में दर्ज मुकदमें में समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट मीनू बरकाती

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!