इंडो- नेपाल बॉर्डर पर तस्करी एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम की हुई बैठक
इंडो- नेपाल बॉर्डर पर तस्करी एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम की हुई बैठक
एएसपी ने ग्राम प्रधान, रोजगार सहित कई लोगो के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
कलीनगर, पीलीभीत। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे गांव में तस्करी एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में खुली सीमा का हवाला देते हुए आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी की जिम्मेदारियां तय की गई।
पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा के निर्देशन में एएसपी डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी ने तहसील कलीनगर क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के गांव गभिया सहराई में तस्करी एवं अपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए बैठक की है। इस दौरान सुरक्षा समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान, चौकीदार, रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि भारत नेपाल की सीमा खुली होने के चलते आरोपी अपराधिक घटनाओं अंजाम देते हैं। जबकि बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी तैनात रहती है। उन्होंने बैठक में सभी की जिम्मेदारियां तय की हैं। एएसपी ने कहा तस्करी के अलावा मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए एसएसबी, वन विभाग, लोकल इंटेलिजेंस व थाना पुलिस का सभी सहयोग करें। इससे अपराधिक घटनाओं में लगाम लगेगी। इस मौके पर माधोटांडा थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह सहित गांव के कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त