खरौत जाति के 5 लोगो के पहली बार बने जाति प्रमाण पत्र, महाउतों में खुशी
खरौत जाति के 5 लोगो के पहली बार बने जाति प्रमाण पत्र, महाउतों में खुशी
विधायक के हाथों दिया गया जाति प्रमाण पत्र
पूरनपुर,पीलीभीत। महाउत (खरौत) जाति के व्यक्तियों को अभी तक अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल सका था। राजस्व विभाग द्वारा पहली बार उक्त लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जिन्हें बीते दिन क्षेत्रीय विधायक के हाथों प्रमाण पत्र सौंपा गया। यहां वृद्ध एवं विकलांग व्यक्तियों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल भी प्रदान किए गए। तहसील पूरनपुर के क्षेत्रान्तर्गत राजस्व ग्राम रानीगंज में निवासरत महाउत (खरोत) जाति के व्यक्तियों जोकि अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं। उन्हें पहली बार 05 व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कराकर निर्गत जाति प्रमाण पत्र क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान के कर कमलों से वितरित कराये गये। इस अवसर पर 16 अन्य वृद्ध एवं विकलांग व्यक्तियों को ठण्ड से राहत प्रदान करने के लिए कम्बल भी वितरित किये गये। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान, तहसीलदार ध्रुवनारायण, मनोज र्फ सोना गप्ता और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त