Agra

आरपीएफ कम्पनी कमांडर ने चलाया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान

  • आरपीएफ कम्पनी कमांडर ने चलाया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान

टूंडला। रेलवे स्टेशन टूंडला पर आरपीएफ कंपनी कमांडर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रेल यात्रियों के बैग, अटैची, थैला आदि सामानो की चेकिंग जवानों द्वारा की गई।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आरपीएफ कंपनी कमांडर अमित चौधरी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रेल यात्रियों के सामानों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कंपनी कमांडर अमित चौधरी ने बताया कि नववर्ष को लेकर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, ट्रेनों, टिकट घर, सर्कुलेटिंग एरिया के अलावा रेलवे परिसर में जवानों द्वारा चेकिंग कराई जा रही है। जिससे किसी भी रेलयात्री के साथ कोई भी घटना घटित न हो सके इसके लिए पुलिस जगह-जगह तैनात है। बाहर से आने जाने वाले सभी रेल यात्रियों पर पुलिस की नजर रखें हुए है। इस दौरान आरपीएफ पुलिसफोर्स मौजूद रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!