भाजपा कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को प्रधान मंत्री की माता के स्वर्गवास पे दो मिनट का शोक सभा
हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर
-
भाजपा कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को प्रधान मंत्री की माता के स्वर्गवास पे दो मिनट का शोक सभा
बिल्थरारोड (बलिया) आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी बेल्थरा रोड के कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की माता स्व० हीराबेन मोदी की मृत्यु पर दो मिनट का शोक सभा का आयोजन किया गया ! शोक सभा में उपस्थित समस्त लोगों ने स्व० हीराबेन मोदी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ,दो मिनट का मौन धारण कर स्व० हीराबेन मोदी की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किए , सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता देवेंद्र कुमार गुप्त एवं संचालन अमर नाथ सिंह एडवोकेट संयोजक सहतीराम राजभर ने किया। सभा में मुख्य तौर पर शिवनाथ लंकेश , खड़ग बहादुर सिंह ,संतोष पासवान ,सत्यदीप चंद्रा ,जयराम चौहान ,चुल्ली चौहान ,मायापति पाण्डेय ,हनुमान प्रसाद राजभर एडवोकेट ,शंभूनाथ गोंड ,धरमू यादव आदि उपस्थित रहे ?