Maharajganj
ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर, बिजली विभाग बेखबर
ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर, बिजली विभाग बेखबर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया मशर्की टोला पण्डितपुर में दीनानाथ की झोपडी के पास लगा 63 केविए का ट्रांसफार्मर 24 दिसम्बर को जल जाने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। कोहरे और ठंढ के कारण जल्द ही अंधेरा छा जा रहा है लेकिन बिजली विभाग ट्रांसफार्मर लगाना उचित नही समझ रहा है।
ग्रामीणं मनोज कुमार प्रसाद,रामसेवक,दीनानाथ, कन्हई, संजय चौधरी, बालाजी,रामसरन,रामबचन, चिन्ताहरण, केदार, रमेश, लक्ष्मण प्रसाद, राजकुमार, हरिनाथ, सोनू का कहना है कि ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों से कई बार कह चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है जिससे ग्रामीणं अक्रोशित हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.