Agra

क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उठाई मांग जेवर एयरपोर्ट हो शहीद के नाम पर

टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के प्रदेश कार्यालय एम पी रोड नई बस्ती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में , देश की आजादी के महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित कर सभी पदाधिकारियों ने किया नमन , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बेदी ने बताया सरदार उधम सिंह जी का जन्म पंजाब प्रांत के जिला संगरूर ग्राम सुनाम में एक गरीब परिवार में हुआ था.

उधम सिंह को बचपन से ही देश भक्ति कूट कूट कर भरी थी , 13 अप्रैल बैसाखी वाले दिन शांति रूप से ब्रिटिश हुकूमत के नापाक इरादों के विरूद्ध जलियां वाले बाग में एक सभा हो रही थी भारतीयों की जिसमें सरदार उधम सिंह जी सभा में पानी की सेवा दे रहे थे उस वक्त उनकी आयु लगभग 8 से 10 वर्ष की होगी उसी वक्त एक अनहोनी ने दस्तक दी जनरल डायर ने अपने सैनिकों के साथ बाग मोर्चाबंदी कर नित्य आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिसमें हजारों भारतीयों को शहीद किया गया.

उस वक्त उधम सिंह जी किसी तरह जीवित बचे और उन्होंने इस भयंकर मंजर को अपनी आंखों से देखा उस वक्त भारती वीरों की रक्त से को मुट्ठी में भर कर चुम्मा और प्रण किया मैं अपने भारतीयों की मौत का बदला लूंगा चाहे वह दुनिया के किसी कोने में हो 21 वर्ष बाद उन्होंने अपने मकसद को अंजाम दिया जलिया वाले बाग के नरसंहार के समय दोषी माइकल ओ डायर को 31 जुलाई 1940 को लंदन के कोकस्टन हाल में अपनी पिस्तौल से मौत के घाट उतार दिया.

इस तरह भारत मां के वीर सपूत ने 21 वर्ष बाद हजारों बेगुनाह भारतीयों की मौत का बदला लिया ऐसे वीरों को भूल जाना दुर्भाग्य है देश का आज बड़े-बड़े नेताओं की जयंती है मना ली जाती है शहीदों को चंद समाजसेवी ही याद करते हैं यह हमारी सरकारों की नाकामी है सरकारों को शहीदों की जयंती यों पर सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए और इन वीरों के इतिहास को शिक्षा नीति में लाकर आज की युवा पीढ़ी को पढ़ाया जाए.

आज सरदार उधम सिंह जी के जयंती के अवसर पर उनके नाम पर विगत कई वर्षों से चली आ रही मांग उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट को सरदार उधम सिंह जी के नाम पर रखे सरकार यह संगठन की ओर से मांग की जा रही है

उपस्थित पदाधिकारी गाना बीएस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मन्मिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीरेंद्र कुमार पाथरे , राजकिशोर रावत मंडल अध्यक्ष विकलांग सभा , राम बहादुर यादव मंडल अध्यक्ष कानपुर विकलांग सभा। , टिंकू समाजसेवी , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री , छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , साजिद अली मंडल अध्यक्ष , , प्रिया नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा , संजय धाकरे , आदि

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!