Maharajganj

“हार नही मानूँगा,रार नही ठानुगा,काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ मैं गीत नया गाता हूँ” गुड्डू खान

“हार नही मानूँगा,रार नही ठानुगा,काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ मैं गीत नया गाता हूँ” गुड्डू खान,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां.

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उन पक्तियों को दोहराते हुए नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, ने कही जो आज भी लोगों के लिए ऊर्जा का श्रोत माना जाता है, तथा अटल जी की 98वी जयंती के अवसर पर अटल चौक पर पालिका अध्यक्ष, ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष, ने कहा कि “अटल जी का पूरा जीवन प्रेरणादाई रहा। उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश को सुशासन व विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने के साथ ही साथ उदारीकरण को बढ़ावा दिया और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति दी.ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।
इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान, राजकुमार गौड़, अनुज राय,शनि गोस्वामी, सरदार रम्पी सिंह, अजय जायसवाल आदि ने श्रधासुमन अर्पित किया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!