Agra

टूंडला नगर के एसडीएस इंटर कॉलेज में व्यापार उत्सव का कार्यक्रम किया गया

टूंडला नगर के एसडीएस इंटर कॉलेज में व्यापार उत्सव का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अशोक सारस्वत ने कहा कि देश को चलाने में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में व्यापारी अपनी महती भूमिका अदा करता है।

बच्चों को भी यह जानकारी होना आवश्यक है कि इस देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में किस तरह हर उस छोटे दुकानदार का सहयोग होता है जो बाजार में बैठा है। छात्र—छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खाने—पीने की स्टाल लगाई गईं।

उनके द्वारा उस सामान को बेचकर पैसा एकत्रित किया गया। विद्यालय प्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि बच्चों द्वारा लगाई गईं स्टाल का उद्देश्य छात्र—छात्राओं के अंदर व्यापारिक भावनाओं का समावेश करना था। बेहतर स्टाल लगाने वाले छात्र—छात्राओं और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

अध्यक्षता राजू उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में भाजपा जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, डा. बृजपाल पौनियां, राजेश अग्रवाल, रामतीर्थ चक, संजय परमार, दुष्यंत जादौन, सत्येंद्र सिंह, बृजमोहन, प्रभात शर्मा, सोनी शर्मा, नीतू श्रीवास्तव रिया गुप्ता मिनी रेखा यादव अंजुम नेहा, आमिर सोहेल समेत आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!