टूण्डला मेडिकल कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय स्टॉर्म स्पोर्ट्स फेस्ट में कई खेल कार्यक्रमों का आयोजन
फिरोजाबाद. टूण्डला मेडिकल कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय स्टॉर्म स्पोर्ट्स फेस्ट में दूसरे दिन कई खेल कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स फेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। खेलो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वाइस चैयरमेन मोहम्मद जीशान ने बढ़ाई दी।
मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित फेस्ट में क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला एमबीबीएस 2019 बैच व 2021 बैच के बीच संपन्न हुआ। यह मैच 2019 बैच ने 77 रन से विजय प्राप्त की। 2019 बैच ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 160 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी नबील खान और अनुभव पांडे ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्षय का पीछा करने उतरी 2021 बैच की पूरी टीम मात्र 83 रन बना सकी। दूसरे मैच 2017 बैच व आरबी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के बीच खेला गया। यह मैच 2017 बैच टीम ने 47 रन से जीत हासिल की। 2017 बैच की ओर से फैजान पाशा ने तूफानी पारी खेलते हुए 29 बॉल पर 88 रन बनाए उन्हे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इनके अलावा फेस्ट में फुटबॉल मैचों में 2019 बैच ने 1-0 से, 2017 बैच ने 3-0 से, आरबी पीजी कृषि कॉलेज ने 6-0 से विजय हासिल की। फेस्ट में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो खो, लूडो, कैरम, शतरंज, एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। खेलो को लेकर कॉलेज के छात्रों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। सभी खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। फेस्ट का समापन 23 दिसंबर को होगा।