हरि शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच नोएडा फाइटर ने जीता
फिरोजाबाद: टूण्डला स्वर्गीय श्री हरि शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का मैच टूंडला कंपनी बाग ग्राउंड पर फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी और नोएडा फाइटर के मध्य खेला गया जिसमें टॉस नोएडा फाइटर ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले खेलने उतरी फ्यूचर एकेडमी ने अपने सभी विकेट खोकर 19 ओवर में मात्र 121 रन बनाए अमन में 29 विजेंद्र ने 26 और आर्यन ने 22 रन बनाए नोएडा की ओर से नरेंद्र ने तीन वसीम खान ने दो बबलू राजपूत ने दो विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी नोएडा फाइटर ने 18 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें अमित राठौर ने 26 अभिषेक ने 15 वरुण सोलंकी ने 37 रन बनाए और नीरज ने 17 रन बनाए फ्यूचर एकेडमी के राहुल यादव ने एक हर्ष ने एक आर्यन एक देश दीपक ने एक तनिष् ने एक-एक विकेट लिया
मैन ऑफ द मैच बरुन सोलंकी को योगी पंडित द्वारा दिया गया मैच के दौरान आयोजक देवेंद्र दीक्षित जावेद अली करुआ दीपा सैनी अनु पंडित विवेक चौधरी सचिन दिवाकर मनोज परमार आदि लोग उपस्थित रहे
कल दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे इटावा अलीगढ़ आगरा नोएडा के मध्य खेला जाएगा